नवादा, जुलाई 31 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सचिन हत्याकांड की जांच के लिए एसपी द्वारा एसआईटी गठित की गयी है। एसआईटी को मामले से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस हत्याकांड का जल्द ही खुलासा कर सकती है। मामला नवादा के मिर्जापुर इलाके में सचिन नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर देने से जुड़ा है। 22 वर्षीय सचिन कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग, महापुर के ब्रह्मदेव महतो का बेटा था। मामले में नवादा सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारियों की टीम जांच में जुटी है। टीम विभिन्न जगहों पर मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। नवादा के एसपी अभि...