हरदोई, नवम्बर 15 -- सांडी। करीब छह माह पहले युवक को बुलाकर उसकी हत्या कर शारदा नहर में शव फेंकने की सनसनीखेज वारदात में शामिल दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित को बाइक समेत पकड़ा। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि घटना के बाद से मुख्य आरोपी श्यामू फरार चल रहा था। शनिवार दोपहर सूचना मिलने पर पुलिस ने बघराई गोशाला के पास बाइक से जाते समय उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। बीते छह जून की सुबह हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बांसी निवासी सचिन अपने भाई के तिराहे स्थित अस्पताल में काम कर रहा था। तभी उसके मोबाइल पर एक महिला की कॉल आई। वह अचानक गायब हो गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। स्थानीय लोगों में प्रे...