बागेश्वर, नवम्बर 8 -- - बैडमिंटन, वॉलीबॉल फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित बागेश्वर, संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर खेल विभाग की तरफ से बैडमिंटन, वॉलीबॉल तथा फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिला उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है। राज्य सरकार खेल तथा खेल-करियर को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि खेलों के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। अंडर 13 बालक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में सचिन कोरंगा विजेता व अनमोल पंत उप विजेता रहे। अंडर 17 में अक्षत नगरकोटी ने जय नेगी को हराया। अंडर 13 बालिका भाव...