जयपुर, अगस्त 30 -- अशोक गहलोत के सरकार गिराने की कोशिशों में शामिल होने के आरोपों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने तगड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मानेसर प्रकरण कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा था क्योंकि अशोक गहलोत जनता के हितों को भुलाकर मुख्यमंत्री बने रहने में जुट गए थे। बेनीवाल ने यह भी बताया कि चुनाव बाद सचिन पायलट ने उनसे समर्थन मांगा था।सचिन पायलट ने मांगा था समर्थन हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- अशोक गहलोत जी 2018 के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जब सचिन पायलट ने सीएम बनने के लिए मुझसे समर्थन मांगा था तब बिना किसी शर्त के मैने उनको सीएम बनाने के लिए RLP के तीन विधायकों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को देने की बात कह दी थी। मानेसर प्रकरण कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा...