नई दिल्ली, अगस्त 9 -- जो रूट.यह वो नाम है जो इस समय सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार है। हाल ही में संपन्न हुई इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी रूट ने अपने बल्ले से खूब तबाही मचाई। सीरीज में तीन शतक जड़ वह 537 रनों के साथ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़ा। रूट के आगे अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ही हैं। यह भी पढ़ें- NZ ने मचाई खलबली, 39 साल बाद हिलाई रिकॉर्ड बुक; ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15921 रन बना...