मुंबई, दिसम्बर 10 -- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों को सफल होने के लिए गुरुमंत्र दिया है। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में मंगलवार को कहा कि युवा खिलाड़ी जुनून और जोश के बिना आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को 'मुश्किल चुनौतियों का सामना करने' और दूसरों के लिए मिसाल कायम करने की सलाह दी। तेंदुलकर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट से इतना अधिक लगाव था कि वह इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी तैयार रहते थे। उन्होंने कहा कि वह गर्मी की छुट्टियों में लगभग दो महीने तक रोजाना 12 घंटे तक अभ्यास करते थे। तेंदुलकर ने 'इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल)' के तीसरे सत्र की नीलामी से पहले कहा, ''मैंने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया, क्योंकि मुझमे...