नई दिल्ली, जुलाई 5 -- मोहम्मद सिराज के 6 विकेट हॉल ने भारत की दूसरे टेस्ट को जीतने की उम्मीदों को थोड़ा बढ़ाया है। टीम इंडिया के 587 रनों के सामने एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 387 था। हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) की बैटिंग देख लग रहा था कि मेजबान टीम भारत के स्कोर के काफी करीब पहुंच जाएगी, मगर तब सिराज ने आकर अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया और इंग्लैंड की टीम को 407 के स्कोर पर रोक दिया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज को ऐसा प्रदर्शन करता देख शुभमन गिल-गौतम गंभीर समते सचिन तेंदुलकर का भी दिल गदगद हो गया। मास्टर ब्लास्टर ने सिराज की इस सफलता का राज सोशल मीडिया पर खोला है। यह भी पढ़ें- जायसवाल के DRS पर विवाद, बौखला गए बेन स्टोक्स; अंपायर्स से जमकर हुई बहस मोहम्मद सिराज की तारीफ में X पर पोस्ट करते हुए सचिन ...