नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- विराट कोहली ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए ओडीआई में महान सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान 11 चौके और 7 छक्के भी जड़े। मैच को भारत ने 17 रन से जीता। विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में यह 52वां शतक था। कोहली ने अब तक सचिन के कई ऐसे रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्हें कभी अटूट माना जाता था, लेकिन अब भी मास्टर ब्लास्टर के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो विराट कोहली की पहुंच से बहुत दूर हैं।सचिन vs विराट: कोहली कहां तेंदुलकर से आगे? ओडीआई में विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर को कई मामलों में पीछे छोड़ चुके हैं। लेटेस्ट रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड का है। विराट कोहली के ओडीआई में 52 शतक हो चुके हैं जो किसी एक ...