नई दिल्ली, मई 5 -- सचिन तेंदुलकर वाले आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में आज 5 पर्सेंट की उछाल है। इस उछाल के पीछे स्विट्जरलैंड की कंपनी GE वर्नोवा के साथ Rs.452 करोड़ का करार है। आजाद इंजीनियरिंग ने GE स्टीम पावर के साथ 6 साल का लॉन्ग-टर्म डील साइन की है। इसके तहत न्यूक्लियर, थर्मल और इंडस्ट्रियल पावर सेक्टर के लिए एडवांस्ड "एयरफॉइल" पार्ट्स बनाना। इस डील की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू करीब $53.5 मिलियन (Rs.452.48 करोड़) है। बता दें आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों का एक बड़ा हिस्‍सा पूर्व भारतीय स्‍टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास है। 29 अप्रैल 2025 को हैदराबाद में नई फैसिलिटी यानी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन हुआ, जो GE वर्नोवा की ग्लोबल डिमांड पूरी करेगी।तेंदुलकर ने कितना किया है निवेश सचिन तेंदुलकर ने 6 मार्च 2023 को आजाद इंजीनियरिंग में करीब 5 ...