नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज आज यानी सोमवार, 28 अप्रैल की शाम जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे, तो उनकी नजरें विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीनने के साथ सचिन तेंदुलकर का IPL रिकॉर्ड तोड़ने पर भी होगी। यह रिकॉर्ड है आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1500 रन पूरा करने का। फिलहाल यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है जिन्होंने मात्र 44 पारियों में कारनामा किया था, वहीं अब साई सुदर्शन के पास 40 से भी कम पारियों में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। यह भी पढ़ें- पहलगाम अटैक पर आया शाहिद अफरीदी का घटिया बयान, इंडियन आर्मी को लेकर कह दी ये बात जी हां, साई सुदर्शन ने इस रंगारंग लीग में अभी तक 33 पारियां खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 48.37 की लाजवाब औसत और 142.68 के स...