नई दिल्ली, जुलाई 25 -- जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में वे टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट अब सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों ही रिकॉर्ड्स भी तक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। ऐसे में जो रूट की निगाहें सचिन के महारिकॉर्ड्स पर हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 104वीं बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। इस तरह उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों ...