नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट के प्रिंस का नाम दिया ही इसलिए गया कि फैंस को लगता है कि भविष्य के वह किंग हैं। टेस्ट में कप्तानी मिलने के बाद उनमें और भी निखार आ चुकी है। अब टी20 टीम में न सिर्फ वापसी की है बल्कि उपकप्तान भी बने हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आकाश पर गिल जिस तेजी से उभर रहे हैं वो साफ बताता है कि आने वाले वक्त में क्रिकेट का एक युग ही उनके नाम से पहचान पा सकता है। लेकिन खुद गिल को किन खिलाड़ियों से प्रेरणा मिली? किसने उनके करियर को आकार दिया? क्रिकेट में उनके आदर्श कौन हैं? प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट ने एक हालिया पॉडकास्ट में खुद खुलासा किया है। शुभमन गिल हाल में ही ऐपल म्यूजिक के पॉडकास्ट में दिखे थे। उसमें उन्होंने म्यूजिक, क्रिकेट और अपनी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। गिल ने अपने दो आदर्शों का जिक्र क...