नई दिल्ली, अगस्त 14 -- राजनीतिक कैलेंडर में 14 अगस्त की तारीख पाकिस्तान की आजादी के लिए जानी जाती है, मगर क्रिकेट के गलियारों में यह तारीख दो क्रिकेट लीजेंड -डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर- के चलती मशहूर है। आज के ही दिन एक दिग्गज क्रिकेटर के करियर का अंत हुआ था, वहीं दूसरे के करियर ने उड़ान भरना शुरू की थी। जी हां, क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में आज यानी 14 अगस्त की तारीख सुनहरे शब्दों में लिखी गई है। आईए जानते हैं, आज के दिन ऐसा क्या हुआ था। यह भी पढ़ें- मुझे इससे बहुत नफरत.पंत ने फ्रैक्चर पैर की तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द14 अगस्त 1948 को डॉन ब्रैडमैन ने खेला था आखिरी मैच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने आज ही के दिन यानी 14 अगस्त 1948 को अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था। उनकी बदकिस्मति तो देखिया, आखिरी...