नई दिल्ली, जनवरी 15 -- कई नामचीन हस्तियां डीपफेक का शिकार हो चुकी है। इस लिस्ट में अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। तेंदुलकर का जो डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट गेमिंग ऐप का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिन को कहते हुए दिखाया गया है कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी इस गेम को खेलती है। सचिन ने फर्जी वीडियो को लेकर लोगों को खबरदार किया है। उन्होंने साथ ही गुजारिश की है कि इस तरह के वीडियो और ऐप की तुरंत रिपोर्ट करें। सचिन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या ऐप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट कर...