औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय निवासी सचिन चंदवंशी एक बार फिर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चुने गए हैं। लगातार तीसरी बार इस पद पर निर्वाचित होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में गोह मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, दीपक उपाध्याय, विकु त्रिपाठी, भोला यादव, प्रमोद सिंह, मोहरलाल मिश्र, महेश विश्वकर्मा, आशुतोष ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। पार्टी नेताओं ने विश्वास जताया कि सचिन चंदवंशी के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा तथा युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका और सशक्त होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...