शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- इस मानसिक पीड़ा और तनाव से टूटकर सचिन और शिवांगी ने 26 अगस्त की रात तीन वर्षीय बेटे फतेह को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी जान दे दी। मृतकों ने अपने सुसाइड नोट में पूरी आपबीती दर्ज की। इसमें शैंकी आनंद, विक्की बग्गा और देवांग खन्ना को प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। एक अज्ञात का भी उल्लेख मुकदमे में है। पुलिस ने दूसरे दिन भी घटना स्थल पर की छानबीन सचिन ग्रोवर उनकी पत्नी शिवांगी और बेटे फतेह की मौत के दूसरे दिन गुरुवार को भी पुलिस सुबह उनके घर पहुंची। पुलिस ने दोनों कमरे खोलकर उसकी तलाशी ली। हर एक चीज और हर एंगिल से जांच पड़ताल की। उसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवार से बातचीत की। परिवार को तत्काल इस मामले में तहरीर देने को कहा गया ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...