नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल चैंपियन बन गई है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। 18वां सीजन समाप्त होने के बाद अलग-अलग अवॉर्ड्स के विजेता की घोषणा हुई। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथ एक बड़ा अवॉर्ड लगा। वह आईपीएल 2025 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) बने। 34 वर्षीय सूर्या ने यह अवॉर्ड जीतकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के धाकड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वह आईपीएल में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर पुरस्कार हासिल करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन एमवीपी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 2010 में एमआई के लिए 15 मैचों में 618 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी हासिल की। आरसीबी का हिस्सा विराट कोहली ने 2016 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के ...