नई दिल्ली, मई 10 -- विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा काफी तेज है। बताया जा रहा है कि कोहली ने बीसीसीआई से कह दिया है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है। हालांकि बीसीसीआई पूरी कोशिश में लगा है कि वह विराट कोहली को मना सके। विराट कोहली का मन बदलने के लिए खास पहल की जा रही है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक पुराना किस्सा याद आ गया है। वैसे तो तेंदुलकर साल 2013 तक टेस्ट मैच खेलते रहे और उन्होंने 200 टेस्ट खेले। लेकिन एक वक्त ऐसा आया था, जब सचिन ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था। फिर सचिन ने कैसे बदला अपना मन, आइए जानते हैं। 2007 वनडे वर्ल्ड कप के बादसाल 2007 में वेस्ट इंडीज में आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसके बाद सचिन ने क्रिकेट से दूर होने का मन बना लिया था। सचिन ने यह पूरा किस्सा साल 2...