लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर, पतराटोली लोहरदगा के पूर्व छात्र सचिन अनुराग का चयन भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत देश के प्रतिष्ठित संस्थान इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र, चेन्नई में जेआरएफ के लिए हुआ है। विनय चंद्र मिश्रा और अहिल्या मिश्रा के पुत्र सचिन अनुराग मूल रूप से हजारीबाग जिले के सिरसी के निवासी हैं। उनका ननिहाल लोहरदगा के पतराटोली में है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर, पतराटोली में हासिल की थी। उनका चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। फेलोशिप के तहत वह पांच साल पीएचडी की पढ़ाई करेंगे। सचिन संत कोलम्बस महाविद्यालय, हजारीबाग के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मेधावी छात्र रह चुके हैं। अपनी सफलता का श्...