रांची, अगस्त 3 -- खलारी, संवाददाता। खलारी कोयलांचल क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब सीमेंट फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी जगन्नाथ उरांव के पुत्र सचिन उरांव ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में 327वां रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। सचिन का चयन झारखंड वित्त सेवा में हुआ है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे खलारी क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल पैदा कर दिया है। साधारण परिवार से असाधारण सफलता तक: सचिन उरांव की सफलता की कहानी संघर्ष, मेहनत और दृढ़ संकल्प की मिसाल है। उनके पिता जगन्नाथ उरांव वर्ष 2017 में खलारी सीमेंट फैक्ट्री से सेवानिवृत्त हुए। एक साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले सचिन ने संसाधनों की सीमाओं के बावजूद कभी हार नहीं मानी। सचिन की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल, खलारी से हुई, ...