कानपुर, जून 27 -- स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए तीन मुकाबले दूसरा मैच पीएसी नर्सरी और तीसरा रोमांचक मैच सचिन इलेवन ने जीता कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेली जा रही स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में धौनी इलेवन ने कुंबले इलेवन को 53 रन से हराया। दूसरे मैच में पीएसी नर्सरी ने एएस एकेडमी को 99 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में सचिन इलेवन ने अजहर इलेवन को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में धौनी इलेवन ने 19.2 ओवर में 100 रन बनाए। टीम की ओर से शिवांश ने 14 रन व अंश निगम ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में सूर्या व अंतरस को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतर...