कानपुर, जून 29 -- डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से चल रही स्व. नागेंद्र स्वरूप स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पीएसी नर्सरी इलेवन ने सचिन इलेवन को 81 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पीएसी नर्सरी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए। टीम की ओर से नमन ने 54 रन और राघवेंद्र पाल ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में शौर्य श्रीवास्तव ने तीन, लव प्रताप, प्रिंस सेंगर ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी सचिन इलेवन की पूरी टीम 19.2 ओवर में 63 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रियांजुल यादव व आर्यन सिंह ने नौ-नौ रन बनाए। गेंदबाजी में सार्थक ठाकुर, जतिन कुमार यादव व सेजल चौहान ने दो-दो खिलाड़ियों को अपना...