नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- शाई होप ने न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरे वनडे में तूफानी शतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज होप ने नेपियर के मैदान पर 69 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और चार छक्के जड़े। यह होप के वनडे करियर का 19वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 23वां शतक था। बारिश के कारण मैच 34 ओवर का कर दिया गया था। वेस्टइंडीज ने 34 ओवर में 247/9 का स्कोर बनाया लेकिन मेजबान न्यूजीलैंड ने तीन गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। 32 वर्षीय होप के शतक पर भले ही पानी फिर मगर उन्होंने एक ऐसा कारनामा अंजाम दिया है, जो फिलहाल दुनिया में कोई और बल्लेबाज नहीं कर सका। दरअसल, होप सभी 12 टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ सेंचुरी बनाने वाले इकलौत खिलाड़ी बन गए है। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व...