बदायूं, अगस्त 25 -- एसडीएम राशि कृष्णा एवं मंडी सचिव हिम्मत सिंह के नेतृत्व में मंडी सचल दल ने बीती रात को अटल चौक पर लोडिंग वाहनों की चेकिंग की। मंडी निरीक्षक रंजीत कुमार मौर्य व दिलीप कुमार गुप्ता की टीम ने चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक से अवैध रूप से ले जाई जा रही 15 क्विंटल सुपारी बरामद की। जांच में ड्राइवर से पेपर मांगने पर व्यापारी से बात करने को कहा। मालिक पर मंडी से संबंधित आवश्यक प्रपत्र मौजूद नहीं थे। मौके पर वाहन को नवीन मंडी परिसर में सीज़ कर दिया गया तथा नियम अनुसार एक लाख 16 हजार जुर्माना वसूलते हुए ट्रक को मुक्त कराया गया। एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा अवैध व्यापार करने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...