हाथरस, मई 27 -- सचल दल ने पकड़ा सीमेंट से लदा ट्रैक्टर वसूला हजारों का जुर्माना नगला गजुआ के निकट नकली सीमेंट की सूचना पर व्यापारियों ने काटा हंगामा हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले में सीमेंट का अच्छा खासा कारोबार होता है। अब सीमेंट कारोबार में विवाद की स्थितियां पैदा हो रही हैं। सोमवार सुबह हाथरस के एक सीमेंट कारोबारी ने सीमेंट से लदे एक टै्रक्टर को पकड़ लिया। नकली होने की बात कहते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची जीएसटी की टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। 43 हजार रुपये का जुर्माना वूसल कर छोड दिया गया। सोमवार सुबह शहर के निवासी दिव्यांशु अग्रवाल ने सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। इस टै्रक्टर को मथुरा रोड नगला गजुआ पर खड़ा करा लिया। कारोबारी का कहना था कि यह माल नकली है, क्योंकि इस कम्पनी के सीमेंट का मथुरा व हाथरस का स्टाकिस्ट वह...