पीलीभीत, मार्च 4 -- जिलेभर के 70 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर सचलदल की टीम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं वाहय अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की डियूटी लगाई गई है, जो परीक्षा काल में निगरानी का काम कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग की जा रही है। अभी तक जिले में नकल करने का कोई मामला नहीं मिला है। जनपद में परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से कराई जा रही हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान और इंटरमीडिएट का लेखाशास्त्र विषय का पेपर था। द्वितीय पाली में हाईस्कूल कृषि और इंटरमीडिए...