मथुरा, दिसम्बर 6 -- उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम न्यायालय द्वारा मांट बार एसोसिएशन सभागार के बाहर शुक्रवार को सचल अदालत का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे तक चली इस अदालत में ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी उत्कर्ष सिंह ने कुल सात वादों का मौके पर ही निस्तारण किया। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में 2800 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। न्यायाधिकारी उत्कर्ष सिंह ने बताया कि ग्राम न्यायालय को सचल अदालत चलाने का वैधानिक अधिकार प्राप्त है। इसी क्रम में इससे पूर्व टेंटीगांव में भी ऐसी ही अदालत लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सचल अदालत का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके डोर स्टेप पर त्वरित व सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। सचल अदालत में मांट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कटारा, सचिव शिव कुमार वर्मा, लोकेंद्र सिंह, चरण सिंह, देवेंद्र लवानिया, नरेंद्र र...