पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक रानीपतरा में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों तक की गहन जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा वाहनों के कागजात, डिक्की एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस दौरान अवैध गतिविधियों, शराब कारोबार, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि नये साल के अवसर पर किसी भी तरह कि हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही वाहन जांच के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया गया। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की अपील की तथा सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाया। उन्होंन...