लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में मद्य पदार्थों के आयात व निर्यात पर पूर्ण रोक लगाने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर रात्रि में व्यापक स्तर पर 'रोको-टोको अभियान' चलाया गया। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। इस विशेष अभियान का उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करना रहा। अभियान के तहत पुलिस टीम के द्वारा दोपहिया वाहनों की विशेष जांच की गई। इस दौरान बाइक चालकों को रोककर उनके कागजात, वाहन की स्थिति एवं संदिग्ध गतिविधियों की गहन पड़ताल की गई। जांच के क्रम में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध स्थिति पाई गई, जिन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त चेतावनी के साथ छोड़ा ...