सीतामढ़ी, जून 10 -- सुरसंड। विधि व्यवस्था कायम रखने के लिये एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर रात फोरलेन चौक के निकट एनएच 227 व एसएच 87 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर 22 हजार रुपये जूर्माना वसूला। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग, पीएसआई अभिजीत सिंह, पीएसआई राजीव कुमार पांडे, एएसआई मदन कुमार, एएसआई राकेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ वाहन चालकों से कागजात, हेलमेट आदि का जांच की। वहीं कार की डिक्की की भी जांच की गयी। इस वाहन चेकिंग अभियान में त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों का कुल 22 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया। चालान कटे बाइक चालक सीतामढ़ी डीटीओ कार्यालय में जाकर जुर्माना की राशि जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...