सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सुरसंड। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाना व भिट्ठामोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान जारी है। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण या बिना कागजात और बिना हेलमेट बाइक सवारों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 28 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया। वहीं, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में समान अभियान चलाते हुए 7 हजार रुपये का चालान किया गया। इस दौरान कुल 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष ने ट्रिपल लोडिंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...