लखीसराय, दिसम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को शहीद द्वार के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान यातायात पुलिस के सार्जेंट आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सघन रूप से संचालित किया गया, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों की गहन जांच की गई। बिना हेलमेट, कागजात में कमी और यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे गए। यातायात पुलिस के अनुसार इस एक दिवसीय अभियान में करीब 40 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। अचानक हुई जांच से सड़क पर चल रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई लोग हेलमेट नहीं होने के कारण पकड़े गए। सार्जेंट आशुतोष कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जा...