लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ संयुक्त रूप से चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य शराब तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था।पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को चलाए गए इस समकालीन अभियान के तहत कुल 1244 वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 वाहनों से जुर्माना वसूला गया, जिससे कुल 62,000 का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा एक वाहन को जब्त भी किया गया, जिसकी जांच जारी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की...