गोड्डा, जुलाई 18 -- महागामा। गोड्डा जिला के महागामा थाना गेट के सामने गुरुवार की संध्या सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भदोलिया ने किया, जिसमें महागामा थाना की पुलिस टीम ने उनका सहयोग किया।वाहन चेकिंग के दौरान कुल 17 गाड़ियों से विभिन्न प्रकार के नियम उल्लंघनों के मामले सामने आए, जिन पर कुल Rs.39,300 का ऑनलाइन चालान काटा गया।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ओवरलोडिंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र की कमी, बीमा और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध चलाया गया था।मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो और आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।

हिंदी हिन्द...