भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाकर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को 50 से अधिक गाड़ियों के कागजात की जांच की जा रही है। आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि घर से निकलने के पहले गाड़ी के सभी कागजात लेकर निकलें। रात के समय भी वाहनों के कागजात की जांच की जा रही है। गाड़ी के कागजात में गड़बड़ी रहने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इस तरह के तमाम मामलों की कार्रवाई का वीडियो और फोटो भी पुलिस और यातायात विभाग की टीम के द्वारा ली जा रही है। हेलमेट नहीं पहनने, गाड़ी मे कागज नहीं रहने और सीट बेल्ट नहीं पहने रहने पर भी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...