लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिला मत्स्य पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई सघन मत्स्य पालन योजना के एयरेशन सिस्टम (वातन प्रणाली) में लाभार्थियों का अनुदान कम किया गया। योजना के तहत अनुदान का प्रतिशत तो समान रखा गया है, परंतु प्रति इकाई लागत कम कर दी गई। ऐसे में अब एयरेशन सिस्टम स्थापित करने के लिए अनुदान राशि के रूप में सामान्य वर्ग की महिला मत्स्य पालकों को पहले के मुकाबले 12,500 रुपये और अनुसूचित जाति वर्ग की पालकों केा 15 हजार रुपये कम मिलेंगे। योजना के तहत सामान्य महिला मत्स्य पालक प्रति इकाई पर 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में 37,500 रुपये की धनराशि और अनुसूचित जाति की महिला मत्स्य पालक को 60 प्रतिशत अनुदान यानी 45 हजार रुपये दिए जाते थे। अब विभाग ने पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों में संशोधन कर प्रति इकाई लागत 50 ह...