चंदौली, जनवरी 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनिया से तिरगांवा तक फोरलेन सड़क निर्माण बीते तीन वर्ष से चल रहा है। चौड़ीकरण के दौरान फगुईया, सकलडीहा सघन तिराहा और खड़ेहरा में हाइवे निर्माण कार्य रुका हुआ है। सड़क को जहां तहां खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ओर से मुआवजा नहीं तय होने से कार्य डंप पड़ा हुआ है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन बनने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की ओर से भू स्वामियों को मुआवजा देने के लिये तहसील प्रशासन की ओर से राजस्व कर्मियों को लगाया गया था। चंदौली से सैदपुर तक सड़क निर्माण कार्य आधा से अधिक पूरा हो गया है लेकिन सड़क चौड़ीकरण में कई लोगों की गई भूमि का उचित मुआवजा तक नहीं मिल पाया। आरोप है कि सकलडी...