सिद्धार्थ, जनवरी 28 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन अभियान का 14 सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम जांच करेगी। जांच में टीम फिल्ड विजिट कर हकीकत को जानने का प्रयास करेगी। इस दौरान समुदाय के बीच सीएचओ, एएनएम व आशा कार्यकर्ता की ओर से दिए गए योगदान की तहकीकात की जाएगा। यह टीम जनपद में चार दिनों तक रहकर टुकड़ों-टुकड़ों में विजिट करेगी। दरअसल, टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत शासन के निर्देश पर जनपद में 10 दिसंबर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया गया है। इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेष तौर पर रखते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा मधुमेह, ब्लड प्रेशर (बीपी), दारू, सिगरेट पीने वाले, टीबी के पुराने मरीज, एड्स पीड़ितों आदि को केंद्र में रखते हुए बीम...