लखीसराय, जुलाई 20 -- बड़हिया, एक संवाददाता। वीरूपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव स्थित हरुहर नदी किनारे शुक्रवार को पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो-दो लीटर के आठ बोतलों में करीब 16 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में यह अभियान संचालित किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे शराब रखी गई है। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें यह सफलता मिली। हालांकि छापेमारी के दौरान कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है। बरामद शराब को जब्त करते हुए अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। आगे भी इस तरह के...