टिहरी, अक्टूबर 12 -- त्योहारी सीजन को देखते हुए थाना मुनि की रेती के चौकी कैलाश गेट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान पुलिस ने चलाया। आगामी दिनों में होने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मुनि की रेती चौकी कैलाश गेट क्षेत्र में पुलिस संदिग्धों को लेकर अभियान चलाया। पुलिस के सघन चेकिंग अभियान को लेकर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि इस अभियान के तहत होटलों, बैकों, मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, पार्किंग क्षेत्रों, होटल, धर्मशालाओं एवं बस-टैक्सी स्टैंड आदि पर संचालित किया गया है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं संदिग्ध सामग्रियों की गहन जांच की है। इस दौरान वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण पत्र, बीमा आदि की जांच की है।

हिंदी हिन्द...