संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दिल्ली में हुए धमाके के मद्देनजर डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप मीना ने शहर में सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण किया। बाद में एसपी ने सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए गूगल मीट के माध्यम से समस्त थाने के प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में उपस्थित रहें और संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों एवं धार्मिक स्थलों का स्वयं भ्रमण, निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करें। वाहनों की चेकिंग, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य सार्वजनिक परिवहन/भीड़भाड़ केंद्रों पर सघन सतर्कता बरती जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को अनावश्यक असुविधा न हो...