चंदौली, नवम्बर 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली की ओर से शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। सकलडीहा पुलिस ने सघन तिराहा सहित विभिन्न स्थानों से 20 वाहन से अधिक को सीज करने की कार्रवाई की। वहीं सौ से अधिक वाहनों का चालान किया गया। पुलिस की इस महा अभियान से वाहन स्वामी और चालकों में खलबली मच गया। पूरे दिन सवारी टेम्पू वाहन सहित अन्य वाहन पुलिस को देख भागते फिरते रहे। आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के साथ क्राइम की घटना को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है। बीते 4 नंवबर से यातायात माह चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस के अधिकारी स्कूल और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर यातायात के तहत जागरूक कर रहे है। इसके बाद भी घटना और दुर्घटना हो रही है। इस मौके पर सीओ स्नेहा तिवारी, कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, एसआई विजय शंकर चौहान, दिनेश चन्द्र, राणा यादव ...