चम्पावत, नवम्बर 23 -- सड़क सुरक्षा को मजबूती देने और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से जिले भर में दो दिवसीय सघन मोटर वाहन-जांच अभियान संचालित किया गया। अभियान में कुल 161 वाहनों के चालान और दो वाहन सीज किए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज बगोरिया ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर व्यापक चेकिंग की गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जिन वाहनों के चालान काटे गए उनमें बिना बीमा दो वाहन, टू-व्हीलर ओवरलोडिंग दो, पैसेंजर लोडिंग तीन, गुड्स व्हीकल लोडिंग तीन, बिना सीट बेल्ट आठ, बिना हेलमेट 29, पिलियन राइडर उल्लंघन 122, एचएसआरपी एक, एंट्री सेस एक, टैक्स पांच, आदेश उल्लंघन दो, शोर प्रदूषण एक, रोड सेफ्टी उल्लंघन एक, रिफ्लेक्टर में दो, बिना...