गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। क्रिटिकल केयर और फेंफड़ों संबंधी बीमारी पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई। एक साथ दो बड़ी कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश के 1200 चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन अध्यक्ष डा. आशीष अग्रवाल ने शुक्रवार को आईएमए भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन कंप्रेहेंसिव क्रिटिकल केयर (डब्ल्यू4सी) और ब्रोंकोपल्मोनेरी वर्ल्ड कांग्रेस (बीडब्ल्यूसी) द्वारा तीन दिवसीय संगोष्ठी कौशांबी के निजी होटल में आयोजित की जा रही है। जिसमें उच्च स्तर के वक्ता, शोधकर्ता एवं सघन चिकित्सा के जाने माने विशेषज्ञ भाग लेंगे। शुक्रावर को 12 अस्पतालों में 12 तरह की कार्यशालाएं आयोजित की गई है। इनमें विशेषज्ञों ने 100-100 चिकित्सकों को विभिन्...