प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को एक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग की गई, जिसमें खोजी कुत्तों की सहायता ली गई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के नेतृत्व में संचालित इस विशेष अभियान के तहत यार्ड में खड़े कोचों की बारीकी से जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके। प्लेटफॉर्म, अमानती घर (क्लॉक रूम), पार्सल ऑफिस, लगेज कक्ष और यात्री प्रतीक्षालय की भी व्यापक जांच की गई। यात्रियों के सामान की स्कैनिंग और मैन्युअल चेकिंग कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सुरक्षा बलों ने स्टेशन परिसर में स्थित वाहन स्टैंड पर खड़े वाहनों की भी जांच की। इस अभियान में आरपीएफ निरीक्षक शिव कुमार सिंह, जीआरपी नि...