आजमगढ़, अप्रैल 18 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी के बीच गुरुवार की रात एक बार फिर मौसम बदल गया। सगड़ी तहसील क्षेत्र में करीब बीस मिनट तक झमाझम बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल गई। वहीं, किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। खेतों में कटाई के साथ ही मड़ाई का कार्य प्रभावित हो गया। बीते रविवार को सुबह जिले में कहीं हल्की तो कहीं तेज बूंदाबादी हुई थी। इसके बाद चिलचिलाती धूप के चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ गया था। मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल आ-जा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई। गुरुवार की सुबह से ही बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रही। रात होते ही अचानक मौसम परिवर्तित हो गया। रात करीब आठ बजे सगड़ी तहसील क्षेत्र में करीब बीस मिनट तक तेज बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। इधर, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को...