बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- दरियाबाद। थाना क्षेत्र के मथुरानगर गांव के पास नहर पटरी लगे तीन सागौन के पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मथुरानगर गांव के नहर के पास तीन सागौन के पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने रामलखन व अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआई शिवाकांत मिश्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह हमराही के साथ मौके पर गये तो पेड़ काटा गया था। पुलिस को देखते ही रामलखन भाग निकला, जबकि अशोक को पुलिस ने पकड़ लिया। बगैर परमिट पेड़ों की कटान में मुकदमा लिख लकड़ी बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...