बदायूं, नवम्बर 30 -- बिल्सी। बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सुझावों को रखा गया। साथ ही बच्चों के अध्ययन स्तर, अनुशासन, व्यवहार, गृहकार्य में नियमितता तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तार से अवगत कराया। प्रत्येक विद्यार्थी की क्षमताओं, सुधार के बिंदुओं एवं विकास के अवसरों पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ चर्चा की गई। संगोष्ठी में अभिभावकों को घर पर अध्ययन के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करने, मोबाइल एवं स्क्रीन टाइम नियंत्रित करने तथा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, सीके शर्मा, परमेंद्र सिंह, केशव शर्मा, राखी गुप्ता सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी ...