हरदोई, अगस्त 19 -- हरदोई। भरखनी विकास खंड की दघेला ग्राम पंचायत की प्रधान सुनीता के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। प्राथमिक जांच में वित्तीय अनियमिततता के मामलों की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करने की कार्रवाई शुरू करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। 15 दिन की समय सीमा तय करते हुए स्पष्टीकरण का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बाद प्रधान को अधिकार सीज करने एवं सचिव को निलंबित करने की चेतावनी दी गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने ग्रामीणों की शिकायत पर भरखनी विकास खंड की दघेला ग्राम पंचायत की जांच करवाई गई थी। जांच में फर्जी मस्टर रोल भर कर धनराशि निकालने, गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग करने, फर्जी हैंडपंप रिबोर करवाने, शौचालय, सामुदायिक शौचालय,...