सीवान, मई 2 -- सीवान। महादेवा थाना क्षेत्र के बिन्दुसार गांव में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दशरथ पंडित की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। बता दे की दशरथ पंडित का अपने छोटे भाई निर्मल पंडित से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। घटना के दिन दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान निर्मल ने गुस्से में आकर चाकू से अपने बड़े भाई दशरथ के पेट में वार कर दिया।हमले के बाद दशरथ खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को मॉडल अस्पताल पहुंचाया,...